top of page

12 से होगें वैष्णवों को श्रृंगार झांकी के दर्शन


नाथद्वारा l पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा के श्रीनाथजी मन्दिर में दर्शनार्थियों को 12 फरवरी से श्रृंगार के झांकी के दर्शन भी करने को मिलेगें। पुज्यपाद तिलकायत महाराज श्री राकेश महाराज की आज्ञा से शुक्रवार को श्रृंगार के दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिये खोलने का फैसला किया गया। दर्शन हेतु नाथद्वारा मन्दिर मण्डल की वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर दर्शन पास प्राप्त किये जा सकते है। स्थानीय व्यक्तियों को धीरजधाम से पास मिलेगें। दर्शन करने जाते समय वैष्णवों को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में रखना होगा, दर्शन हेतु प्रवेश लक्ष्मीनिवास धर्मशाला से होगा। समाधान से मनोरथ लिखवाने वाले, श्रीजी चरण कार्ड वाले वैष्णवों को प्रवेश प्रीतमपोल से होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण आमजन के लिये दर्शन बन्द कर दिये गये थे। अब स्थिति सामान्य होने से मन्दिर मण्डल द्वारा दिनों दिन नई व्यवस्था के साथ दर्शन कराये जा रहे है।


Comments


bottom of page