top of page

3 से होगें वैष्णवों को उत्थापन के दर्शन


नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा में मन्दिर मण्डल द्वारा आगामी 3 फरवरी से उत्थापन दर्शन भी आम दर्शनार्थियों के लिये खोल दिये जावेगें। जो कि 15 से 20 मिनिट तक ही होगें। उत्थापन दर्शन के लिये वैष्णवों को नाथद्वारा मन्दिर मण्डल की वेबसाईट से रजिस्ट्रेशन कराकर दर्शन पास प्राप्त करना होगा। स्थानीय व्यक्तियों के लिये धीरजधाम डोरमैट्री से पास मिलेगे। मन्दिर के अन्दर स्थित समाधान विभाग से मनोरथ लिखवाने वाले वैष्णवों का प्रवेश प्रितमपोली दरवाजे से होगा, व आनलाईन व ऑफलाईन पास-धारी का प्रवेश लक्ष्मीनिवास धर्मशाला से ही प्रवेश कराया जावेगा। उत्थापन के दर्शन कम समय खुले रहने के कारण तत्काल पास की सुविधा उपलब्ध नही होगी। तत्काल पास की सुविधा मंगला, राजभोग व आरती दर्शन के लिये पूर्व की तरह ही रहेगी।

Comments


bottom of page