आयोध्या पहुंचेगा झारीजी का जल
- Nathdwara Live
- Jul 24, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा : पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा के प्रभु श्रीनाथजी मन्दिर व द्वितीय पीठ विठ्ठलनाथजी मन्दिर के झारीजी का जल 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा देश भर के विभिन्न पवित्र स्थलों के जल एकत्रित कर अयोध्या पहुचाया जा रहा है। इसी के तहत प्रभु श्रीनाथजी व विठ्ठलनाथजी के झारीजी के जल को भी मन्दिर की ओर से हिन्दूवादी संगठन को अर्पण किया गया। श्रीनाथजी मन्दिर के मोतीमहल चैक में श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री द्वारा झारीजी का जल विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी को दिया गया।
इस तरह पुष्टिमार्गीय की द्वितीयपीठ विठ्ठलनाथजी प्रभु के झारीजी का जल इन पधाधिकारियों को दिया गया। इस दौरान कृष्ण भंडार के अधिकारी द्वारा इन पधाधिकारियों का उपरणा ओढाकर सम्मान किया गया। इस दौरान वीएचपी के जिला सह मंत्री मुकेश जोशी, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक श्याम सोनी, विहिप कार्यकारी अध्यक्ष उमेश सोनी, प्रखंड मंत्री गोविंद प्रजापत ,गोरक्षा प्रमुख धनराज मीना ,संग संचालक दिनेश सोनी ,नगर मंत्रीविमल ईनाणी आदि मौजूद रहे ।
留言