नाथद्वारा स्थित जिला स्तरीय आश्रय स्थल पर रूके हुए मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के 102 श्रमिक
- Nathdwara Live
- Apr 9, 2020
- 3 min read
विश्वव्यापी महामारी कोरोना वाइरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार देशव्यापी लोक डाउन के तहत प्रवासी श्रमिको के निवास हेतु नाथद्वारा में जिला स्तरीय आश्रय स्थल श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन नाथुवास पूर्व नाम मीरा होटल में बनाया गया।
उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि वर्तमान में आश्रय स्थल में कुल 102 प्रवासी श्रमिक निवास कर रहे हैं। इनमें उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के 34 युवक जो कि अहमदाबाद की ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत थे, पैदल नेशनल हाई वे 8 होते हुए ही उत्तरप्रदेश जा रहे थे, जिन्हें राबचा में रोक कर गत 03 अप्रैल से ही आश्रय स्थल पर ठहराया गया। इसके बाद पोकरण (जैसलमेर) से पैदल 380 कि.मी. की दूरी तय करके 68 श्रमिक जो कि रतलाम जिला (म.प्र.) के है, जिसमें अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे शामिल है ये श्रमिक राजसमन्द जिले में पहुॅचने से पहले तीन जिलों की सीमा पार करके राजसमन्द जिले में पहुॅचे थे, इनको केलवा के पास रोक कर स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर जिला स्तरीय आश्रय स्थल, नाथद्वारा पर प्रशासन के द्वारा अधिग्रहित कमरों में रूकवाया गया।
उपखण्ड अधिकारी ने होटल मीरा में बनाये गये आश्रय स्थल के लिये नाथद्वारा तहसीलदार मनसुख राम डामोर को प्रभारी अधिकारी एवं सत्यनारायण बंसल को इन श्रमिकों की काउन्सलिंग हेतु नियुक्त किया गया।
आवास व्यवस्थाः- आश्रय स्थल पर रूके हुए सभी 102 श्रमिकों को होटल के 25 बडे़ कमरों में सुविधानुसारध्परिवार वार ठहराया गया है। सभी कमरों अटेच शौचालय एवं स्नानागार तथा इंटरकाॅम सुविधा तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध है।
भोजन एंव नाश्ताः- सभी श्रमिकों को प्रशासन के द्वारा सुबह का नाश्ता एवं छोटे बच्चों के लिए दो टाईम बिस्किट व गर्म दूध की व्यवस्था एवं तीन टाइम चाय की व्यवस्था की गई है। श्रमिकों के लिये दोनों समय के भोजन की व्यवस्था अक्षय पात्र फाउण्डेशन, नाथद्वारा द्वारा की जा रही हैै। सभी 102 व्यक्तियों को दोनों समय हाॅटल के हाॅल में तीन समूह बनाकर कोविट-19 के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर एडवायजरी का पालन करते हुए भोजन नाश्ता आदि परोसा जा रहा है।
मेडीकल व्यवस्थाः- इन श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य का परीक्षण बी.सी.एम.ओ. द्वारा नियुक्त नर्सिंगकर्मी आशा राठौड द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है, अक्षय पात्र की भोजनशाला के स्टाॅफ एवं होटल के भी स्टाॅफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
प्रशासनिक व्यवस्थाः- तहसीलदार नाथद्वारा के निर्देशानुसार दो कार्मिक सुबह 7 बजे से रात को 9 बजे तक नियुक्त किये गये है, होटल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अनिवार्यतः रजिस्टर में एण्ट्री तथा हाथों को सेनेटाइज करवाया जा रहा है व इसी तरह सुरक्षा की दृष्टि से दो पुलिस कर्मी भी नियुक्त किये गये है। हाॅटल मैनेजर नाथुराम दाधीच एवं स्टाफ के द्वारा सेवा भाव से पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। तहसीलदार मनुसुख राम डामोर नियमित आश्रय स्थल पर जाकर व्यवस्थाओ को स्वयं के स्तर पर देख रहे है।
काउंसलरः- इन प्रवासी श्रमिकों से नियमित रूप से वार्तालाप तथा फीडबैक लेने के लिए सत्यनारायण बंसल को काउंसलर की नियुक्त किया गया है जो नियमित अन्तराल पर श्रमिकों से मिल कर उनकी काउंसलिंग करने का कार्य कर रहें है।
दैनिक जरूरतों की व्यवस्थाः- टूथब्रश, टूथ पेस्ट, हेययल, कपडें धोनें का डिटर्जेन्ट साबून व नहाने का साबून आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्वच्छताः- होटल परिसर की सफाई एवं स्वच्ठता का पूर्ण ध्यान रखा जाकर नियमित रूप से फिनाईल तथा क्लोरोफिन सफाई की जा रही है, नगरपालिका, नाथद्वारा के द्वारा फोगिंग कर सम्पूर्ण परिसर को सेनीटाईज किया गया है। खाना परोसने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क तथा हैण्ड ग्लब्स पहनना अनिवार्य किया गया है।
380 कि.मी. पोकरण से पैदल चलकर आये व्यक्ति ,महिलायें एंव दूध मुहे बच्चे पूर्णतः स्वस्थ है। इनमें एक महिला आठ माह से गर्भवती भी है, जिनकी पूर्णतः देखभाल कर नर्सिग कर्मी की देख रेख में आयरन तथा फोलिक एसिड की गोलियां दी जा रही है।
Comments