नगर में 3 ओर पॉजिटिव
- Nathdwara Live
- Aug 1, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में अब कोरोना पॉजिटिव आने के मामलो में लगातार बढोत्तरी होती जा रही है। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में नगर के मोहनगढ क्षेत्र के 3 ओर लोग कोरोना पॉजिटिव आये है। जिसमें 1 पुरूष व दो महिलाये है। जिनकी उम्र 49 वर्षीय पुरूष व 40 व 29 वर्षीय महिला है। इसके साथ ही नाथद्वारा में लगातार 4 दिन से नगर में किसी न किसी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। जिससें नगरवासी में दहशत बढती जा रही है। पहले नगर के बोहरवाडी तक ही कोरोना सिमित था लेकिन अब यह एक कदम ओर आगे बढते हुये मोहनगढ में प्रवेश कर चुका है। साथ ही अब समस्त नगरवासियों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।









Comments