श्रीजी पब्लिक के 7 बच्चों ने अर्जित किये 95 प्रतिशत से अधिक अंक
- Nathdwara Live
- Jul 29, 2020
- 2 min read

नाथद्वारा : जिले की सर्वोत्तम एवं अग्रणी शिक्षण संस्था श्री जी पब्लिक सीनियर सेकण्डरी स्कूल का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा घोषित सेकण्डरी परीक्षा परिणाम गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से उत्कृष्ट रहा। विज्ञान व वाणिज्य के श्रेष्ठ सीनियर सेकण्डरी परिणाम के साथ सेकण्डरी परीक्षा परिणाम में भी श्री जी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ परिणाम देते हुये बाजी मारी । सेकण्डरी परीक्षा में 147 विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।
जिसमें जाह्नवी शर्मा 98.33, कृतिका पानेरी 97.00, कशिश वर्मा 96.83, घु्रवा शर्मा 96.67, हितार्थ गोस्वामी 96.00, कमल लौहार 96.00, कल्पेश पालीवाल 95.50, मानसी राठौड 94.50, अतुल पालीवाल 94.33, लहर जोशी 94.17, अक्षत पालीवाल 94.00, भूमि बाडोतिया 93.83, भास्कर पालीवाल 93.67, दिव्या काबरा 93.67, निधि भाटिया 93.67, मोहम्मद जुबैर 93.50, आयुष जोशी 92.00, कृष शर्मा 91.33, सेजल गौड 91.17, मानस जोशी 91.00, अक्षिता पुरोहित 90.83, दिव्या सनाढ्य 90.83, चाहत श्रीमाली 90.33, साक्षी सारंगदेवोत 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। अंगे्रजी में 7, विज्ञान में 4, गणित में 7 तथा संस्कृत में 2 विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। हिन्दी विषय में 100 विद्यार्थियों ने ,अंगे्रजी में 118 विद्यार्थियों ने, विज्ञान में 110 विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान में 112 , गणित में 61 तथा संस्कृत में 87 विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता प्राप्त की।
इसी तरह 95 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के निदेशक हेमन्त शर्मा ने इस उपलब्धि को संस्था के संरक्षक एवं मिराज प्रोडक्ट्स के सी. एम. डी. मदन पालीवाल के मार्गदर्शन एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की कडी मेहनत तथा योग्य, प्रशिक्षित , विषय विशेषज्ञ, कर्मठ तथा कई वर्षो से निरंतर सेवा देने वाली सशक्त टीम के प्रयासों का परिणाम बताया। विद्यालय की सह निदेशिका डाॅ. लविना शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्री महिपाल सिंह शक्तावत ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों के विद्यालय के प्रति अटूट विश्वास हेतु आभार व्यक्त कर बधाई दी।
Comments