top of page

लेउवा पटेल धर्मशाला को किया अधिग्रहित


विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) रोकथाम एवं नियन्त्रण के संबंध में राजसमन्द जिला कलक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अन्य राज्यों एवं बाहर के जिलों से आने वाले व्यक्तियों के लिये Institutional Quarantine Centre पर 14 दिन के लिये Quarantine करना अनिवार्य किया गया है। इस सम्बन्ध मे उपखंड अधिेकारी द्वारा नगर के नाथुवास स्थित बिनानी काॅलेज के सामने लेउवा पटेल धर्मशाला को Institutional Quarantine हेतु अधिग्रहित किया गया । मंगलवार को नाथद्वारा उपखण्ड क्षेत्र में अहमदाबाद से आने वाले 24 व्यक्तियो को उपखण्ड क्षेत्र की सीमा मे प्रवेश से पहले ही पुलिस जाब्ते की सहायता से नेगडिया चेक पोस्ट से सीधे लेउवा पटेल धर्मशाला ले जाया जाकर 14 दिन के लिये Institutional Quarantine हेतु रखा गया । सभी बाहर से आये नागरिको को प्रशासन द्वारा अक्षय पात्र फाउण्डेशन के माध्यम से ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर की व्यवस्था की गई है। साथ ही ठहरे हुये सभी नागरिको की मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सीय जांच/स्क्रीनिंग की जाकर इनके ठहरने सम्बन्धी सभी व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिससे नाथद्वारा उपखण्ड क्षेत्र मे बाहर से आने वाले नागरिको के माध्यम से कोरोना संक्रमण महामारी को फैले जाने से रोका जा सके।

Comments


bottom of page