top of page

सी.बी.ए. के 19 विद्यार्थी को 90 प्रतिशत से अधिक


नाथद्वारा। राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में स्थानीय विद्यालय दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। सी.बी.ए. के सुमित साहु ने बताया कि सी.बी.ए. के कुल 77 विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक व कुल 57 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। परिणामों के अन्तर्गत पृथा जैन ने 94.83, अक्षा जैन ने 94.66, कीर्ति ठक्कर ने 94.50, ईशी गहलोत, यशस्वी श्रीमाली व प्रेक्षित सुथार ने 93.67, अनुभूति त्रिपाठी ने 93.00, जूही भाटिया ने 92.83, कानन काबरा ने 92.83, अद्वितीया सिंह, विशाल चपलोत व यासिर खान ने 92.50, आनन्द साहु ने 92.33, सृष्टि पगारिया ने 92.17, आज्ञा बागोरा ने 92.00, दिया गोलानी ने 91.67, सौरभ शर्मा ने 91.50, स्नेहा सनाढ्य ने 90.50 व प्रियांशी पुरोहित ने 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

12 विद्यार्थियों ने गणित विषय 100 में से 100 अंक प्राप्त किये वहीं सामाजिक विज्ञान में जूही भाटिया ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। सी.बी.ए. के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि जिले के इस परिणाम का श्रेय प्रभु श्रीनाथजी के आशीर्वाद, अभिभावकों के अपार विश्वास, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं के परिश्रम व समर्पण को जाता है। शिवहरि शर्मा व शीतल गुर्जर ने समस्त छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।



Comments


bottom of page