top of page

पुलिस थाना के बाद नगरपालिका में भी घुसा कोरोना


नाथद्वारा। विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस का दंश अब नाथद्वारा नगर की जनता के साथ-साथ नगर के सरकारी कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को भी झेलना पड रहा है। शुरूवाती 4 माह तक जहां नाथद्वारा में कोरोना के एक भी मामला नही था तो वही विगत जुलाई से अब तक नाथद्वारा में कोरोना वायरस धीरे-धीरे पुरे नगर में फैल चुका है। गत दिनों नाथद्वारा पुलिस थाने से पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वही आज सुबह आई रिपोर्ट में पालिका के 63 वर्षीय कर्मचारी की रिपोर्ट भी कोरोना आई। जिससे नगरपालिका को पालिका आयुक्त के आदेश पर आगामी 24 अगस्त तक सुबह 8 बजे तक पुरी तरह से बन्द कर दिया गया। साथ ही सभी कर्मचारियों को मुख्यालय नही छोडने आयुक्त द्वारा सख्त हिदायत भी दी गई।


Comments


bottom of page