top of page

श्रीजी मन्दिर में हुआ कोरोना विस्फोट


नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा में कोरोना महामारी अब धीरे-धीरे पुरे नगर में फैल चुकी है। शुक्रवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में नगर के 22 लोग कोरोना पॉजिटिव आये है। जिसमें प्रभु श्रीनाथजी मन्दिर में कार्यरत सेवा वालो में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव आ गये। इसके साथ ही नगर के अन्य स्थानों में सभी कोरोना के मामले सामने आये जिसमें 2 फौज मोहल्ले से, 1 सुखाडियानगर, 1 गोविन्द चैक, 1 व 1 नाथद्वारा के अन्य क्षेत्र से है। पॉजिटिव लोगो में 18 लोग पुरूष व 4 महिला शामिल है। पुरूषों में शामिल लोगों की उम्र 22, 48, 26, 29, 45, 65, 49, 26, 17, 60, 38, 57, 35, 31, 25, 42, 60 व 66 है वही महिलाओं की उम्र 75, 50, 45, 25 है। नाथद्वारा में बढ रहे कोरोना के लगातार मामले प्रशासन व आमजन में चिंता का विषय है। नाथद्वारा नगर छोटा होने से लोग एक-दूसरे के सम्पर्क में बहुत ही जल्दी आ रह है जिससे मामलोें में लगातार वृद्धि होती जा रही है। लोगो को अब अपने घरों में रहने की अति आवश्यक है।


Comments


bottom of page