top of page

नाथद्वारा में कोरोना का कहर जारी


नाथद्वारा। भक्ति शक्ति की नगरी कहा जाने वाले नाथद्वारा में कोरोना मरीजों की संख्या में अब धीरे-धीरे बढोत्तरी होती जा रही है। गुरूवार को हुई जांचों की रिपोर्ट शुक्रवार सुबह आई जिसमें नाथद्वारा के बोहरवाडी व मोची बाजार मिलाकर कुल 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। पॉजिटिव रिपोर्ट में सभी लोग पुरूष है जिनकी उम्र 42, 40 व 24 है। तथा नाथद्वारा के सेठमथुरादास बिनानी कॉलेज के सामने बने जांच केन्द्र लेहुआ पटेल होटल से लिये गये सेम्पल में 3 खमनोर क्षेत्र के लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें 12, 10 व 4 वर्षीय बच्चियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


Comments


bottom of page