top of page

नाथद्वारा में फैला कोरोना का कहर

Updated: Jul 30, 2020


नाथद्वारा। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में विगत 4 माह राजी-खुशी निकलने के बाद नगर में कोरोना वायरस तेज गति से फैल रहा है। नाथद्वारा नगर की बात करे तो विगत 4 दिन से नगर में कोरोना के केस में लगातार बढोत्तरी होती जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार रात्रि 9 बजे की जांच रिपोर्ट ने सम्पूर्ण नाथद्वारा को हिला कर रख दिया। गुरूवार सुबह आई इस रिपोर्ट में नगर के 19 लोग कोरोना पॉजिटिव आ गये है। जिसमें बच्चे सहित 17 पुरूष है तथा 2 महिला शामिल है। कोरोना पॉजिटिवों के उम्र की बात करे तो पुरूषों में 70, 33, 60, 35, 60, 42, 30, 43, 85, 78, 59, 45, 3, 54, 22, 53 व 37 उम्र के है, वही 2 महिला है जिनकी उम्र 19 व 63 है। जैसे ही कोरोना पॉजिटिवों की सूचना नगर के लोगों को मिली तो प्रशासन सहित पुरे नगर में हंडकम्प मच गया ओर प्रशासन ने पुरे नाथद्वारा नगर में कफ्र्यू लगा दिया है।

Comments


bottom of page