top of page

नशा मुक्त नाथद्वारा बनाना रहेगी प्राथमिकता: जितेंद्र आंचलिया


नाथद्वारा। राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी जितेंद्र आंचलिया ने नाथद्वारा वृत क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक के पद पर मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। आंचलिया ने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन करने के बाद पदभार ग्रहण किया।

आंचलिया ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को बताया कि श्रीनाथजी की नगरी को नशामुक्त करने के साथ ही यहां की यातायात व्यवस्था में सुधार करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि धार्मिक नगरी में नशा का प्रचलन होने से कई युवा इसकी गिरफ्त में आ गए हालांकि उन्होंने कहा कि वो पूर्व में यहां सीआई के पद पर कार्यरत रहे उस दौरान नशा मुक्ति का अभियान चलाया था जिसमे बहुत कुछ सफलता मिली थी। नशा मुक्ति को लेकर नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालो पर सख्ती से शिकंजा कस कर उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा ताकि नशे की चैन को तोड़ा जा सके। आंचलिया ने नशेड़ियों तथा उन तक नशे की सामग्री पहुचाने वालो को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वो नशे के सेवन व प्रचलन से दूर हो जाए वरना गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेगें। आंचलिया ने कहा कि नशा मुक्त नाथद्वारा बनने से धार्मिक नगरी की छवि में सुधार होगा।

उन्होंने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की बात दोहराते हुए कहा कि इस समस्या को लेकर मन्दिर मण्डल व नगर पालिका प्रशासन के साथ सामंजस्य बैठा कर रुपरेखा तैयार की जाएगी ताकि व्यवस्था में सुधार हो और स्थानीय लोगो लोगो के साथ साथ बाहर से आने वैष्णव पर्यटकों को भी परेशानी का सामना नही करना पड़े। एक सवाल के जवाब के आंचलिया ने बताया कि अपराधियो में भय व आमजन में विश्वास का माहौल तैयार कर कार्य किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा का वातावरण दिखे साथ ही स्थानीय व्यापारी बिना भय व्यापार कर सके। एक सवाल के जवाब में आंचलिया ने कहा कि अवैध बजरी दोहन करने वालो के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा साथ ही उनके विरुद्ध अभियान तेज किया जाएगा। इससे पूर्व यहां तैनात डिप्टी रोशन पटेल को राज्य सरकार ने उदयपुर स्थित जीआरपी में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात किया है। पदभार ग्रहण के दौरान प्रशिक्षु आरपीएस नोपाराम भाकर व सीआई पूरन सिंह राजपुरोहित मौजूद रहे।




Hozzászólások


bottom of page