सहायक अंभियता को दी विदाई
- Nathdwara Live
- Sep 12, 2020
- 1 min read

स्थानीय नगर पालिका में कार्यरत सहायक अभियंता अमृत चैधरी का ट्रांसफर होने पर शुक्रवार को नगरपालिका प्रशासन की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम नगरपालिका के कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, पालिका आयुक्त कौशल कुमार खटुमरा सहित पुरा पालिका प्रशासन उपस्थित था। कार्यक्रम में पालिका प्रशासन की ओर से पालिकाध्यक्ष मनीष राठी ईकलाइ व शॉल ओढा, प्रसाद के साथ श्रीनाथजी की छवि भेंट किया। वही कार्य करने वाले ठेकेदारों द्वारा भी भरम कुमावत के नेतृत्व में सहायक अंभियता को श्रीनाथजी की छवि भेंट की। इस दौरान पालिका के सभागार में बीजेपी पार्षद प्रदीप काबरा, पार्षद प्रमोद गुर्जर, गोपेश बागोरा के साथ समस्त पालिका प्रशासन उपस्थित था। उल्लेखनीय है कि सहायक अभियंता अमृत चैधरी को आदेश की प्रतिक्षा तक जयपुर भेजा गया है।
Comments