चार दूकानें हुई सील
- Nathdwara Live
- Jul 24, 2020
- 2 min read

नाथद्वारा : कोरोना संक्रमण महामारी रोकथाम एवं नियन्त्रण के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों सामाजिक दूरी एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क आदि लगाने की प्रभावी पालना नहीं करने के कारण क्षेत्र में गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार नाथद्वारा तथा नगरपालिका द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नगर की चार दुकानों को सील किया गया तथा 12 व्यक्तियों से 4600 रूपये जुर्माना राशि वसूला गया।
उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण महामारी की प्रभावी रोकथाम एवं आम जनता को संक्रमण से बचाने के लिये राज्य सरकार द्वारा समय - समय पर दिशा निर्देश जारी कर आम जनता को जागरूक करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों एवं दुकानदारों के द्वारा राज्य सरकार की एडवाईजरी की गम्भीरता से पालना नहीं करने के कारण कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार मनसुखराम डामोर के नेतृत्व में नगरपालिका, एवं प्रशासन की संयुक्त टीम बना कर आज कार्यवाही करते हुए नाथद्वारा नगर क्षेत्र की चार दुकानों, मैसर्स सुभाषचन्द्र देवेन्द्र कुमार केशव काम्पलेक्स नाथद्वारा, प्रताप किराणा एवं जनरल स्टोर, तहसील रोड़ नाथद्वारा (किराणा एवं जनरल स्टोर), मंगल मिष्ठान भण्डार, कुम्हारवाड़ा नाथद्वारा, मैसर्स अनारस कलेक्शन नाथद्वारा (साड़ी की दूकान) को सील किया गया। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क या फेस कवर का उपयोग नहीे करने के कारण 12 व्यक्तियों से 4600 रूपयों की जुर्माना राशि भी वसूल की गई। इस कार्यवाही में नगरपालिका नाथद्वारा के सहायक अभियन्ता अमृतसिंह चैधरी, नायब तहसीलदार भीमराज जीनगर एवं पटवारी नाथद्वारा प्रवीण महात्मा सम्मिलित थे।
इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र नाथद्वारा क्षेत्र अन्तर्गत आने वालेे तीन थाना क्षेत्रों पुलिस थाना, नाथद्वारा, खमनोर तथा देलवाड़ा के द्वारा भी राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की प्रभावी पालना नहीं करने के कारण शास्ती लगा कर जुर्माना वसूला गया जिसमें पुलिस थाना नाथद्वारा के द्वारा अब तक फेस मास्क या फेस कवर का उपयोग नहीं करने पर 658 व्यक्तियों से 1,31,600.00 रूपये तथा सामाजिक दूरी के निर्देशों की पालना नहीं करने के कारण 1131 व्यक्तियों से 1,13,100 रूपयें की राशि, पुलिस थाना देलवाड़ा के द्वारा तक फेस मास्क या फेस कवर का उपयोग नहीं करने पर 39 व्यक्तियों से 7,800.00 रूपये तथा सामाजिक दूरी के निर्देशों की पालना नहीं करने के कारण 56 व्यक्तियों से 5,600.00 रूपये और पुलिस थाना खमनोर के द्वारा तक फेस मास्क या फेस कवर का उपयोग नहीं करने पर 22 व्यक्तियों से 4,400 रूपये तथा सामाजिक दूरी के निर्देशों की पालना नहीं करने के कारण 44 व्यक्तियों से 4,400 रूपये का राशि वसूल कर राजकोष में जमा की गई।
Comments