हिंदूवादी संगठनों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- Nathdwara Live
- Sep 21, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा : नगर मेें सोमवार को हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नाथद्वारा उपखंड अधिकारी को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर गो माता के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्राप्त सरचार्ज की राशि को अन्यत्र खर्च नही करने की मांग की ।
जिला धर्माचार्य गोपाल जोशी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा स्टाम्प विक्रय व शराब बिक्री से प्राप्त गो संरक्षण सरचार्ज को अधिनियम में संशोधन कर आपदा प्रबंधन में उपयोग करने का जो निर्णय लिया गया है इसके विरोध में ज्ञापन दिया गया है साथ ही सभी पंजीकृत गौशाला को अनुदान देने व प्रति गोमाता 180 दिन की बजाय 365 दिन अनुदान देने की मांग की गई है इसके अलावा पेट्रोलियम उत्पादों पर भी लगे सरचार्ज का एक हिस्सा यदि गौशाला व गोधन पर खर्च किया जाएगा तो बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे । वहीं सरकार यदि अधिनियम में किए संसोधन को वापस नही करती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में उपखंड कार्यालय पहुँचे वीएचपी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने से पूर्व उपखंड कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया इस दौरान उन्होंने गोमाता व भारतमाता के नारे लगाए ।
इस दौरान संत श्री शिवानंद जी , श्री सुरेशानंद जी , श्री नागेश्वर जी के साथ जिला सहमंत्री मुकेश जोशी, बजरंग दल संयोजक श्यामसुंदर सोनी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड मंत्री गोविंद प्रजापत ,नगर मंत्री विमल ईनाणी, गोरक्षा प्रमुख धनराज मीणा, मोहित श्रीमाली आदि उपस्थित थे।
Comments