सैनिटाइजर चेम्बर का हुआ उद्धाटन
- Nathdwara Live
- Apr 9, 2020
- 1 min read

वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस के चलते नाथद्वारा के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में गुरूवार को पहले सैनिटाइजर चेम्बर का गेट का उद्धघाटन हुआ। अब अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को इस चेम्बर में लगे सैनिटाइजर फव्वारे से होकर निकलेगा। नगर में इस तरीके का पहला सैनिटाइजर चैम्बर लगाया गया है। इस चेम्बर के अंदर लगातार फव्वारे से सैनिटाइजर निकलता रहता है। ऐसे में जो भी व्यक्ति इस चेम्बर के अंदर से गुजरेगा, उसका पूरा शरीर सैनिटाइज युक्त हो जाएगा।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी, चिकित्सालय के पी.एम.ओ. आर.के यादव, नगर पालिका एक्स.ई.एन. शशिकांत, ए.ई.एन. अमृत चैधरी, पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, पार्षद भारत लोढ़ा, रमेश राठौड़ एवं गोपेश बगोरा आदि उपस्थित थे।
Comments