top of page

लैब कर्मचारियों ने सादगी से मनाया लैब टेक्नीशियन डे


नाथद्वारा: नगर के गोर्वधन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में बुधवार को लैब टेक्नीशियन दिवस पर सभी लेब कर्मचारियों ने लैब टेक्नीशियन दिवस सादगी से मनाया । कोरोना महामारी के बीच ये सबसे जटिल व खतरे भारी जगह पर काम कर रहे है इन सभी कोरोना वॉरियर्स की हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ ने तालियां बजाकर हौसला अफजाई की । इस अवसर पर पैथोलोजिस्ट डॉक्टर पवन अवस्थी व वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन अनिल सनाढ्य,अनिल शर्मा, लक्ष्मी नारायण बुनकर, राजेश कुमावत, कैलाश राठौड़, संजय जोशी, लोकेश जोशी, दीपक माली योगेश जोशी, सभी स्टाफ कर्मी मौजूद रहे ।

Comments


bottom of page