सादगी के साथ मनाई महाराणा प्रताप जयन्ति
- Nathdwara Live
- May 25, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा। वीर शिरोमणि, प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती के पावन अवसर पर खमनोर पंचायत समिति परिसर में प्रतिष्ठित महाराणा प्रताप प्रतिमा पर तिलक लगा माल्यार्पण कर व उपरना ओढा कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान हुए सोशल डिस्टेन्स का भी विशेष ध्यान रखा गया। पंचायत समिति परिसर में सभी ने प्रताप को नमन कर रक्त तलाई के मुख्यद्वार पर हल्दीघाटी के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पंचायत समिति स्तर पर सादगी से आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में अमित कुमार शर्मा विकास अधिकारी, सोहनलाल शर्मा तहसीलदार, प्रेमशंकर जोशी, राम सिंह एएसआई, ममता वीरवाल सरपंच, बाल मुकुंद माली ग्राम विकास अधिकारी, नारायण गिरी, विनोद पालीवाल पूर्व वार्डपंच, प्रशान्त पालीवाल, भेरूलाल वीरवाल, चेतन पंवार जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल अध्यक्ष, राकेश पालीवाल हल्दीघाटी पर्यटन समिति अध्यक्ष, मुकेश पालीवाल हल्दीघाटी प्रेस क्लब अध्यक्ष, कमल मानव संस्थापक हल्दीघाटी डॉट कॉम, हेमंत सिंह जय मेवाड़ नवयुवक मंडल अध्यक्ष,रामचन्द्र पालीवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष, गोपाल माली वार्डपंच, बसंतीलाल लोढा, बंशीलाल दूरियां, दलपत सिंह, उमेश पालीवाल , जगदीश जटिया, राकेश पालीवाल, गिरीश पालीवाल, मनीष पुरोहित, निर्मल पालीवाल, चोखाराम सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह सदी का पहला अवसर होगा कि महाराणा प्रताप जयंती का पारंपरिक मेला कोरोना महामारी के चलते स्थागित किया गया है। इस मेले के साथ ही ग्रामीण मेलों की श्रृंखला आरम्भ हो जाती है जो कई छोटे छोटे कामगारों को रोजगार देने का काम करती रही वह इस वर्ष प्रभावित हुआ है।









Comments