top of page

लोगो को निशुल्क बांट रहे है मास्क


नाथद्वारा : विश्वव्यापी महामारी कारोनो वायरस के तहत कई लोग आगे आकर अपनी अपनी सेवाये दे रहे है कोई व्याक्ति आर्थिक सहयोग दे रहा है तो कोई व्याक्ति घर पर मास्क बना रहा है जो कि लोगो को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। ऐसे ही नगर के बोहरवाडी में रहने वाले सोनल गहलोत अपने पति रोशन गहलोत के साथ कपडे के मास्क बना उनको सैनेटाईज की विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क वितरण कर रहे है। इस परिवार ने अभी विभिन्न मोहल्लों, बैक सहित 1500 से अधिक मास्कों का निःशुल्क वितरण कर चुके है।

Comments


bottom of page