top of page

विधायक सीपी जोशी ने दिये 1 करोड रूपये


नाथद्वारा : विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा विधायक डाॅ सी.पी. जोशी ने विश्वव्यापी महामारी कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु देशभर में लगाये गये लाॅक डाउन तहत नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित परिवारों को खाद्यान किट और गर्भवती महिलाओं की जाॅच, उपचार व पोषण सामग्री के लिए विधायक निधि से एक करोड रूपये की अनुसंशा की है। जिसके तहत नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित लोगो को खाद्यान किट में हल्दी, नमक, मिर्च ,चायपत्ती, शक्कर, तेल, धनिया, चना दाल, पारले जी बिस्किट, नहाने व कपडे धोने का साबुन होगा साथ ही इस राशि से गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय परीक्षण व उपचार के लिए परिवहन व्यवस्था साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवाइयां फोलियोनेक्स्ट, ऑट्रिन व अन्य आयरन की टेबलेट प्रतिदिन एक व मक्सीकल टेबलेट प्रतिदिन एक के हिसाब से उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं को मास्क व मुंग, भुना चना, फल व बादाम आदि भी इस राशि से उपलब्ध कराये जायेंगे। यह राशि मुख्यमंत्री कोविड 19 रिलीफ फंड में जमा करायी जायेगी।

Comments


bottom of page