top of page

बडे प्रोजेक्ट्स को गति प्रदान करना प्राथमिकता: कौशल कुमार


नाथद्वारा : नगरपालिका के नवनियुक्त आयुक्त कौशल कुमार खटुमरा ने गुरूवार को नाथद्वारा की नगरपालिका पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण से पहले आयुक्त का पालिकाध्यक्ष मनीष राठी ने तिलक लगा, वृदांवन टोपी, उपरणा पहनाकर स्वागत किया। पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर ने भी श्रीनाथजी की छवि, प्रसाद व उपरणा ओढाकर सम्मान किया। इस दौरान पालिका पार्षद रमेश राठौड, भरत लोढा, सुरेश छापरवाल सहित सम्पूर्ण नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारियों ने इकलाई ओढा नवनियुक्त आयुक्त का सम्मान किया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान आयुक्त कौशल कुमार खटुमरा ने कहा कि कोरोना काल के बाद हमारी पहली प्राथमिकता नगर में जो विकास कि बडे प्रोजेक्ट चल रहे है उसको गति प्रदान करना होगा। नगरपालिका की आय बढाने के सन्दर्भ में कहा कि हमें देखना होगा हमारे पास किस प्रकार के संसाधन उपलब्ध है, और जो पुराने संसाधनों का हम किस प्रकार से आय बढाने में काम में ले सकते है। नगर की जनता के लिये पालिका आयुक्त ने कहा कि लॉकडाउन में सरकार ने जनता को छुट दी है लेकिन अब जनता को अपने स्तर पर सोशियल डिसेटिंग में रहना, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना ये समझना होगा।




Comments


bottom of page