top of page

नगरपालिका की बैठक 3 को


नाथद्वारा: स्थानीय नगरपालिका की बोर्ड बैठक आगामी 3 जुलाई को सुखाडियानगर स्थित पालिका सभा भवन में प्रातः 11ः30 बजे आयोजित की जायेगी। पालिका आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि 3 जुलाई को होने वाली बैठक में विभिन्न 12 मुद्दों को शामिल किया गया है।

इन एजेण्डों पर होगी चर्चा :

1. विभिन्न समितियों के गठन पर चर्चा

2. पालिका की भूमि शाखा में भूमि आंवटन हेतु विभिन्न अनापत्ती प्रमाण-पत्रों के आवेदनों पर विचार

3. स्टोर शाखा से सम्बन्धित विभिन्न निविदा पत्रावलियों की स्वीकृति एवं अनुमोदन

4. लेखा शाखा से प्राप्त विभिन्न निविदा पत्रावलियों की स्वीकृति एवं अनुमोदन

5. पालिका में नवीन पदों का सृजन करने पर विचार-विमर्श

6. लावारिश लाशों का दाह संस्कार नगरपालिका के गैस शवदाह गृह के माध्यम से करवाये जाने पर चर्चा

7. सक्युलेशन बैठक द्वारा लिये गये विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन

8. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बायोमाईनिंग कार्य, गीले कचरे से बायोमैथेनेशन के माध्यम से करवाये

जाने पर चर्चा

9. अस्थाई/संविदाकर्मियों से प्राप्त ज्ञापन पर चर्चा

10. विभिन्न विकास कार्याें की तकनिकी रिपोर्ट अनुसार प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति, कार्यादेश/

निविदाओं का अनुमोदन

11. संस्थापन शाखा के प्रकरणों पर विचार-विमर्श

12. सफाई कर्मचारी संगठन से प्राप्त ज्ञापन पर चर्चा


Comments


bottom of page