top of page

पालिका प्रशासन ने किया गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण


नाथद्वारा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती पर नगर के गांधी पार्क में नगरपालिका द्वारा पुष्पाजंली कार्यक्रम आयोजित कर पोस्टर का विमोचन किया गया। पार्षद दिनेश एमःजोशी ने बताया की नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी व पालिका आयुक्त कोशल कुमार खटुमरा ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत कोरोना वायरस से बचाव के पोस्टर का विमोचन किया । जिसके बाद सभी बाजारों में धुमकर दुकान के बाहर पोस्टर चिपकाए व मास्क वितरण किया व लोगों को मास्क पहने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया । इस दोरान पार्षद दिनेश एमःजोशी, गोपेश बागोरा,केलाश तंवर,दीपक गुर्जर, चुंनीलाल मेघवाल सहित नगरपालिका के कार्मिक योगेश शर्मा, किशन यादव व स्टाफ उपस्थित रहे ।

वही दुसरी ओर नगर के तहसील रोड स्थित वाल्मिकि समाज एवं अल्पसंख्यक कल्याण संस्थान ने भी गांधी जी की प्रतिमा वा पुष्प् अर्पित कर लोगों ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता की तस्वीर पर भी पुष्पाजंलि अर्पित की व हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया । समाज की महिलाओं , बालक बालिकाओं सभी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया व एक स्वर में हाथरस की निर्भया के लिए इंसाफ की मांग की ।

Comentários


bottom of page