श्रीजी मन्दिर की भूमि से निकला वर्षाें पुराना नारियल
- Nathdwara Live
- Aug 25, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ नाथद्वारा के प्रभु श्रीनाथजी मन्दिर के रतन चैक में चल रहे कार्य के दौरान एक श्रीफल निकला जो कि कई वर्ष पहले का बताया जा रहा है हैरानी कि बात यह है कि यह श्रीफल (नारियल) अपने पुरे अस्तित्व के साथ था। मंगलवार को रतन चैक के जीर्णाेधार का कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व परम्परानुसार पूजन के दौरान इस श्रीफल को एक अन्य नये श्रीफल (नारियल) व चांदी के सिक्के के साथ पुनः भूमि में पधरा दिया गया। उल्लेखनीय है कि मन्दिर के रतन चैक का मन्दिर द्वारा जीर्णाेधार का कार्य किया जा रहा है। जिसका श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने भूमि पूजन किया।
Comments