top of page

मन्दिर मंडल की नाथद्वारा वसियों को एक ओर सौगात


नाथद्वारा। पुष्टि मार्गीय प्रधानपीठ श्रीनाथजी मन्दिर के मन्दिर मंडल द्वारा नाथद्वारा वासियों को एक ओर अच्छी सौगात देने जा रहा है। नगर के रमणीय स्थल लालबाग में मन्दिर मंडल द्वारा ओपन जीम का लगाई गई है। जिसका सुबह घुमने आने वाले लोग इसका उपयोग कर सकेगें। उल्लेखनीय है कि मन्दिर मंडल द्वारा नगर के दामोदरलाल जी महाराज स्टेडियम में भी खिलाडियों के लिये जीम की सुविधा उपलब्ध कराई हुई है। हालांकि वर्तमान में कोरोना काल के चलते सरकार द्वारा जीम आदि को बन्द करने का आदेश जारी किया हुआ है जिस कारण वर्तमान में लालबाग सुबह घुमने आने वाले लोगों के लिये इस ओपन जीम का उपयोग पूर्णत बन्द किया हुआ है।


Comentários


bottom of page