जमीनी विवाद में तलवार के वार से एक व्यक्ति घायल
- Nathdwara Live
- Apr 15, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा : तहसील के उठारड़ा पंचायत में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे के घर पर हमला कर तलवार एक व्यक्ति को गम्भीर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार उठारड़ा निवासी मोहनलाल गुर्जर इंदौर में रह कर व्यापार करता था। गत 18 मार्च को कुछ लोगों ने उनके घर मे घुस कर दीवार थोड़ दी व पत्थर , हल आदि समान चुरा लिया जिस पर पड़ोसियों ने मोहनलाल को सुचना दी उसके पश्चात 21 तारीख को वह घर पहुँचा ओर नाथद्वारा थाने पर इसकी नामजद रिपोर्ट दी । इसी बात से क्षुब्ध होकर दूसरे पक्ष के लोगों से बुधवार सुबह उनके घर पर हमला कर दिया ।
मोहन लाल ने बताया कि जय किशन पिता गोधाजी गुर्जर , राजू पिता जयकिशन , दिनेश पिता जयकिशन, गणेश पिता हरलाल गुर्जर , लोगर, भाया व अन्य सुबह मेरे घर आये ओर हथियारों से मारपीट की ओर सर पर तलवार से वार किया जिससे सिर में पांच टांके आये । इस दौरान मैने घर के अंदर का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई । ओर अपने रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया जो मुझे नाथद्वारा अस्पताल लाए । मोहनलाल ने बताया कि उनके व जयकिशन के बीच जमीनी में आने जाने के रास्ते को लेकर विवाद है, मोहनलाल के बाहर रहने के फायदा उठाते हुए जयकिशन द्वारा उसके घर मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उसकी दीवार गिरा अपनी जमीन में जाने का रास्ता बना दिया । इसकी शिकायत थानां नाथद्वारा पर दर्ज कराई थी लेकिन लॉक डाउन के चलते प्रशासन द्वारा अभी तक कार्यवाही नही की गयी ।
Comments