top of page

गांधी जयन्ती पर ऑनलाईन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


नाथद्वारा। स्थानीय विद्यालय दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में गांधी जयन्ती के अवसर पर क्रिएटिव ऑनलाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर ने बताया कि गांधी जयन्ती पर गांधी जी व उनके सिद्धान्तों पर आधारित विषयों पर विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं ऑनलाईन आयोजित हुई। इन प्रतियोगिताओं में विद्याथियों ने अपनी रचनात्मकता व कला-कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ कर एक कलाकृतियों का निर्माण कर कई कुरीतियों पर कटाक्ष करते हुए समाज में आवश्यक सुधारों हेतु अपील की।

सब-जूनियर वर्ग के लिए आयोजित कलरिंग द गांधीजी प्रतियोगिता के नर्सरी वर्ग में सावी शर्मा ने प्रथम व अभेद्या बिश्नोई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी वर्ग में प्रण्वी माहेश्वरी व हर्ष भाटिया प्रथम, रियान काबरा द्वितीय तथा जियांश रांका तृतीय स्थान पर रहें वहीं एचकेजी वर्ग में कृष्टि काबरा ने प्रथम, पार्थ गर्ग ने द्वितीय व रोहिन खत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में आयोजित मेकिंग आर्टिकल्स ऑफ गांधीजी कम्पिटिशन में नन्हें हाथों ने अपने उम्दा कौशल का परिचय देते हुए गांधीजी के जीवन की महत्वपूर्ण वस्तुओं का निर्माण किया। प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप दिव्यम मण्डोवरा व पंखुडी खण्डेलवाल ने प्रथम, जेनब ने द्वितीय व बुरहानुद्दीन बोहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

साथ ही स्वच्छ भारत, मेड इन इण्डिया व द फोर्थ प्रिन्सिपल ऑफ गांधी पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में इंगित जैन ने प्रथम, काव्य कोठारी व वेदांशी बडोला ने द्वितीय तथा हर्ष पूर्बिया व हिमांक पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गांधीजी पर आधारित केरिकेचर मेकिंग कम्पिटिशन के जूनियर वर्ग में किर्तीका पुरोहित ने प्रथम, प्राप्ति सांचीहर ने द्वितीय तथा रूद्राक्षी पालीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही सीनियर वर्ग में अवनी माहेश्वरी प्रथम, हर्षिता चपलोत द्वितीय व श्रेया लखोटिया तृतीय स्थान पर रही।


Comments


bottom of page