top of page

सीबीए में हुई ऑनलाईन फेन्सी ड्रेस व शो एण्ड टेल प्रतियोगिताएँ


नाथद्वारा। स्थानीय दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में विभिन्न कक्षाओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर ने बताया कि सब-जूनियर वर्ग हेतु फेन्सी ड्रेस, जूनियर वर्ग हेतु शो एण्ड टेल व कविता प्रतियोगिता तथा सीनियर वर्ग में ऊर्जा संरक्षण विषयक ड्राॅईंग कम्पिटिशन का आयोजन किया गया। सभी ऑनलाईन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

नर्सरी वर्ग के लिए बर्ड्स, एनिमल एण्ड इनसेक्ट थीम पर आयोजित फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में परिणामों के अन्तर्गत अभेद्य बिश्नोई ने प्रथम व रित्वेश करोतिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी वर्ग में फेवरेट फूड अथवा जंक फूड के फेन्सी ड्रेस में प्रणवी माहेश्वरी ने प्रथम, रियान काबरा ने द्वितीय व हर्ष भाटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही एचकेजी वर्ग में टेक्नोलोजी व सेव अर्थ सेव ट्री थीम पर आधारित फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में राही माहेश्वरी ने प्रथम, पार्थ गर्ग ने द्वितीय व कृष्टि काबरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी के साथ शो एण्ड टेल कम्पिटिशन में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अन्विता तिवारी व हितार्थ खोईवाल ने प्रथम, तत्वम पारीख ने द्वितीय व लविशा रांका व किराही शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं ‘माँ’ विषयाधारित कविता प्रतियोगिता में माँ के प्रति अपने विचारों को कविता की कडियों में पिरोते हुए जीवन में माँ के महत्व को समझाया। इस प्रतियोगिता में आस्था सुराणा व ख्यात कोठारी प्रथम, जाहन्वी गुर्जर व वेदांशी बडोला द्वितीय तथा मोक्ष भाटिया व मानस बोहरा तृतीय स्थान पर रहे।

साथ ही एनर्जी कन्जर्वेशन विषयाधारित ड्रांईंग कम्पिटिशन के जूनियर वर्ग में कृतिका पुरोहित ने प्रथम, मान्या भाटिया व जय राठी ने द्वितीय तथा रूद्र दरगड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और सीनियर वर्ग में हर्षिता चपलोत प्रथम व अवनी माहेश्वरी द्वितीय स्थान पर रहीं।


Comentarios


bottom of page