top of page

नई संब्जी मंडी का संचालन शुरू


लालबाग हाईवे पर स्थित सब्जी मंडी रविवार को नगर के दामोदरलाल महाराज स्टेडियम के सामने बनी नई सब्जी मंडी में स्थानीय नगरपालिका ने स्थानांतरित कर दिया। पुरानी सब्जी मंडी छोटी होने से सोशियल दुरी नही हो पा रही थी जिसको लेकर उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल के निर्देशानुसार पालिका ने 20 सब्जी वाले को नई सब्जी मंडी में बैठा कर संचालन शुरू कर दिया गया। नई सब्जी मंडी में कोरोना वाइरस में सोशियल दुरी को ध्यान में रखते हुये निर्धारित दुरी पर सब्जी विक्रेताओं को बैठाया गया।

コメント


bottom of page