लोगों ने खुले में फेंके पीपीई किट, संक्रमण का है खतरा।
- Nathdwara Live
- Sep 28, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा: नगर के मुक्तिधाम में अज्ञात लोगों द्वारा पीपीई किट खुले में से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के अनुसार कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत पर प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार करने वाले परिजनों को पीपीई किट पहनाकर ही अंतिम क्रिया करने की अनुमति दी जा रही है ऐसे में लोगो द्वारा अंतिम संस्कार के बाद शमशान घाट पर ही पीपीई किट उतार कर खुले में छोड़ कर जा रहे है जिससे उनके स्वंय के व अन्य लोगों के संक्रमत होने का खतरा बना हुआ है ।
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चिकित्सालय से जाने वाला दल सावधानी से अंतिम संस्कार करवाने तक वही रुकता है लेकिन उसके बाद किसी परिजन ने पीपीई किट वहाँ छोड़ दिया होगा जिसकी जानकारी उन्हें नही थी लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक होना चाहिए इस प्रकार के कृत्य से वे दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे है वहीं आगे से चिकित्सा डल द्वारा अंतिम संस्कार के बाद परिजनों के पीपीई किट को भी व्यवस्थित रूप से नष्ट किया जाएगा । वहीं मृतकों के परिजनों द्वारा की गई इस प्रकार की लापरवाही अन्य लोगों पर भारी पड़ सकती है।









Comments