top of page

हल्दीघाटी पहुँचे राज्य परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास


नाथद्वारा। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री व उदयपुर के प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास हल्दीघाटी पहुंचे जहां उन्होने चेतक समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की व प्रताप म्यूजियम का अवलोकन किया ।

खाचरियावास ने बताया कि प्रताप की इस भूमि पर आकर एक नई ऊर्जा और शक्ति का संचार हो रहा है खाचरियावास ने बताया कि महाराणा प्रताप सभी के लिए प्रातः स्मरणीय हैं उनके नाम को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए महाराणा प्रताप और हल्दीघाटी का युद्ध अपने आप में विस्मरणीय है, पूरी दुनिया महाराणा के शौर्य, प्रताप ओर बलिदान से प्रेरणा लेती है वहीं उन्होंने हमे सिखाया की कैसे समाज के सभी वर्गों के साथ समन्जयस बैठाया जाता है उनके सेनापतियों में एक झाला मानसिंह थे तो दूसरे वैश्य भामाशाह थे और तीसरे आदिवासी भील राणापुंजा ओर मुख्य सेनापति एक पठान मुसलमान थे इस कारण उन्हें किसी धर्म, जाति से जोड़ा नही जा सकता ।

भाजपा हो या कांग्रेस हो किसी को उन्हें राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल नही करना चाहिए बल्कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों पढ़ सके, जान सके ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए ।

सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने 501 वादे किए थे जिसमें से 252 वादे पूरे कर दिए वहीं 35ः पर कार्य चल रहा है आने वाले साल में सभी वादे पूरे कर दिए जाएंगे ये पहले ऐसी सरकार है जो इस कोरोना काल मे जनता के साथ खड़े होकर काम किया है लोगों को मुफ्त गेंहू के साथ दाल का वितरण किया और कोरोना का पूरा इलाज जिसमे 40 हजार तक के इंजेक्शन भी सरकार मुफ्त उपलब्ध करवा रही है ।

प्रदेश के डेढ़ करोड़ लोगों को तक सरकार ने सीधे सहायता पहुचाई है ।हल्दीघाटी स्थित प्रताप म्यूजियम का दौरा करने के बाद खाचरियावास उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए ।



Comments


bottom of page