उपखंड अधिकारी ने दिलाई नवमनोनित पार्षदों को शपथ
- Nathdwara Live
- Sep 25, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा। नगर पालिका नाथद्वारा के दो नवमनोनीत पार्षदों को शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी द्वारा पद ग्रहण की शपथ दिलाई गई।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता व पार्षद दिनेश एम.जोशी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे उपखंड कार्यालय में नगर पालिका के दोनों मनोनीत पार्षद क्रमशः काइद जोहर बोहरा व दामोदर सनाढ़य को उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने पद की शपथ ग्रहण करवाई । इस दोरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश जैन, पालिका चेयरमैन मनीष राठी,पार्षद रमेश राठोड़, दिनेश एम.जोशी, भरत लोढ़ा,पियुष लावटी आदि उपस्थित रहे।
Comments