top of page

उपखंड अधिकारी ने दिलाई नवमनोनित पार्षदों को शपथ


नाथद्वारा। नगर पालिका नाथद्वारा के दो नवमनोनीत पार्षदों को शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी द्वारा पद ग्रहण की शपथ दिलाई गई।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता व पार्षद दिनेश एम.जोशी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे उपखंड कार्यालय में नगर पालिका के दोनों मनोनीत पार्षद क्रमशः काइद जोहर बोहरा व दामोदर सनाढ़य को उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने पद की शपथ ग्रहण करवाई । इस दोरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश जैन, पालिका चेयरमैन मनीष राठी,पार्षद रमेश राठोड़, दिनेश एम.जोशी, भरत लोढ़ा,पियुष लावटी आदि उपस्थित रहे।


Comments


bottom of page