श्रीनाथजी मन्दिर के सेवकों ने भेंट की सहातार्थ राशि
- Nathdwara Live
- Apr 25, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा : पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में कार्यरत सेवकों ने विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के कारण जरूरतमंदो के लिये शनिवार को 1 लाख 51 हजार रूपये मन्दिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा को महाप्रभु जी की बैठक में प्रदान की। यह राशि तिलकायत श्री राकेश जी महाराज की आज्ञा अनुसार मंदिर मंडल के माध्यम से अलग-अलग सहायता कोष में प्रदान की जाएगी । इस सहायता राशि में मन्दिर में विभिन्न पदों पर कार्यरत सेवकों ने अपना सहयोग दिया। इस दौरान महाप्रभु जी की बैठक में श्रीनाथजी के बड़े मुखिया इंद्रवदन गिरनारा, श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मुखिया प्रदीप सांचीहर, नवनीत प्रियाजी के मुखिया घनश्याम सांचीहर, समाधान विभाग के समाधानी दिनेश मेहता, प्रमोद सनाढय, जुगल सनाढ्य, मनोज सनाढ्य, कान्हा मुकुल, विट्ठल सनाढ्य, चेतन, उमंग, दिलीप गुर्जर, श्याम गुर्जर एवं विनोद उपाध्याय, सम्पदा अधिकारी चेतन त्रिपाठी आदि ने उपस्थित थे !
Comentarios