top of page

नगर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव


नाथद्वारा : विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस धीरे-धीरे नाथद्वारा नगर में भी फैलता जा रहा है। नगर के वार्ड नम्बर 18 बस स्टेण्ड रोड स्थित आशीर्वाद कॉम्पलेक्स में रहने वाले 2 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। पॉजिटिव आने वाले इन दोनो लोगों की उम्र 26 व 52 वर्ष है। इसके साथ ही नाथद्वारा के पास जेटाला में भी 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसकी उम्र 30 वर्ष है। प्रशासन ने आशीर्वाद कॉम्पलेक्स की दोनों विंग ‘‘ए’’ व ‘‘बी’’ की दोनों बिल्डिंग के साथ ही बाहर स्थित महादेव किराणा स्टोर की दुकान से लेकर शांति डेयरी तक आगामी आदेश तक कफ्र्यू लगा दिया है।

Comments


bottom of page