अज्ञात युवकों ने लगाई स्कुटी में आग
- Nathdwara Live
- May 8, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा : नगर के सुखाडिया नगर स्थित शिवम् कॉलोनी में 2 अज्ञात युवको ने गत दिनों रात्रि में घर के बाहर खडी स्कुटी में आग लगाकर भाग गये। स्कूटी मालिक मनोज गिरि ने बताया कि गत 5 मई को घर के बाहर स्कुटी खडी थी जिसमें रात्रि 1 बजे 2 अज्ञात युवकों द्वारा स्कूटी में आग लगाकर भाग गयेे। यह पुरा घटनाक्रम पास ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गये। स्कूटी मालिक मनोज गिरी ने अगले दिन स्थानीय पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी।
Comments