डाकिये के द्वारा मिलेगी विभिन्न योजनाओं की राशि
- Nathdwara Live
- Apr 15, 2020
- 1 min read

नाथद्वारा : कोरोना संक्रमण महामारी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिये आमजन की समस्या निवारण हेतु उपखण्ड क्षेत्र नाथद्वारा मे केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लाभार्थी योजनाओ (डी.बी.टी. जनधन योजना राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कोरोना वायरस की अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना) मे सीधे ही जनधन खाते मे नकद राशि का भुगतान किया जा रहा है। आमजन उक्त राशि बैंक से निकासी के लिये उपखण्ड क्षेत्र नाथद्वारा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे आ रहे है जिससे बैंको मे अनावश्यक रूप से बहुत भीड जमा हो रही है जिससे सोशल डिस्टेसिंग के मापदण्डो की पालना संभव नही हो पा रही है। इसलिये इन राशि का भुगतान डाकघर के माध्यम से भी किया जा रहा है। लाभार्थियो के किसी भी बैंक मे जमा राशि का भुगतान डाक विभाग द्वारा AEPS (Aadhaer Enabled Payment system) के मार्फत डोर टू डोर भुगतान की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस हेतु जरूरतमंद खाताधारक अपने नजदीकी डाकिये से सम्पर्क कर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने डाकपाल को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस दौरान एक प्रार्थी को केवल 1500 रूपये तक का ही लेनदेन किया जावे, बायोमेट्रिक को हर बार सेनेटाईज किया जावे तथा प्रत्येक प्रार्थियो के साबुन से हाथ धुलाना सुनिश्चित करे. साथ ही किसी भी परिस्थिति मे तय मात्र से ज्यादा भीड एकत्र नही होने पावें। डाकपाल की ग्राम पंचायत वार ड्यूटी सूची पाने के लिये Click करें
Commentaires